विगत चार दशकों से विज्ञान लेखन में सक्रिय। किंग जार्ज मेडीकल कॉलेज, लखनऊ से
एमबीबीएस और बाद में डीसीएच तथा एमडी की उपाधि प्राप्त की। संचार भारती के दृश्य-श्रव्य
माध्यमों के लिए आपने कई डाक्यूमेंट्री, विज्ञान वार्ताएँ, विज्ञान नाटक, विज्ञान धारावाहिक आदि
का लेखन किया जिसके लिए आपको कई महत्वपूर्ण सम्मानों से सम्मानित किया गया। अब
तक हिन्दी और अंग्रेजी में आपकी छह पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।